चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर को मिस करेगी टीम इंडिया, 2013 और 2017 में धवन ने मचाया था तहलका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान किया था। बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी...
चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर को मिस करेगी टीम इंडिया  2013 और 2017 में धवन ने मचाया था तहलका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान किया था। बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इस बार कई नए खिलाड़ी पहली बार खेलते दिखाई देंगे, जबकि कई खिलाड़ी इस बार इसका हिस्सा नहीं होंगे। पिछली दो चैंपियंस ट्रॉफी के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक खिलाड़ी को भारतीय टीम काफी मिस करेगी।

गब्बर को मिस करेगी टीम इंडिया:

टीम इंडिया के स्टार ओपनर और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कुछ ही समय पहले क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। ऐसे में वो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन पिछली दो चैंपियंस ट्रॉफी के आंकड़े इस बात का गवाह है कि कैसे वो टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी खिलाड़ी बने थे। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस गब्बर को इस बार काफी मिस करेंगे।

2013 और 2017 में धवन ने मचाया था तहलका:

टीम इंडिया का चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। पिछले दो बार से इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने प्रवेश किया है। साल 2013 में तो टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। जबकि 2017 में भारतीय टीम को फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 2013 और 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन शिखर धवन ने ही बनाए थे। धवन ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 363 रन बनाए थे, जबकि आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी में धवन 338 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे।

धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा:

टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज़ इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा धवन की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। कोहली और रोहित की ये आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.