श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज़ हुआ बाहर
SL vs NZ ODI: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 13 नवंबर यानी बुधवार से होने जा रही है। लेकिन इस सीरीज (SL vs NZ ODI) के पहले ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए। बता दें दूसरे टी20 में लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका:
तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के चोट के कारण बाहर होने से कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। वो अपनी तेज़ स्पीड की गेंदों ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान कर सकते थे। उन्होंने दूसरे टी-20 में ऐसा करके भी दिखाया था। फर्ग्यूसन ने पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी करते हुए 2 ओवर के स्पेल में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते कीवी टीम को दूसरे टी-20 जीत मिली थी।
इस गेंदबाज़ को मिली जगह:
बता दें दूसरे टी-20 मैच के दौरान उन्हें परेशानी हो रही थी। वो बीच मैच में मैदान छोड़कर चले गए थे। उसके बाद उनकी मेडिकल जांच में चोट पाई गई। जिसके चलते अब वो वतन वापस लौट जाएंगे। उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया है। वो पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते नज़र आएंगे। लॉकी फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद कोच ने निराशा जाहिर की।
वनडे सीरीज का शेड्यल:
पहला वनडे: 13 नवंबर - (दांबुला स्टेडियम)
दूसरा वनडे: 17 नवंबर - (पल्लेकेले स्टेडियम)
तीसरा वनडे: 19 नवंबर - (पल्लेकेले स्टेडियम)
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती