SL vs NZ: श्रीलंका को मिली दूसरे टी-20 में हार, फर्ग्यूसन की हैट्रिक से जीती न्यूजीलैंड
SL vs NZ: श्रीलंका की टीम को दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले टी-20 में जीत के बाद श्रीलंका के सामने दूसरे टी-20 में जीत के लिए सिर्फ 109 रनों का टारगेट था। लेकिन श्रीलंका की टीम (SL vs NZ) इस मैच में अपने बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के चलते हार गई। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने टी-20 क्रिकेट की पहली हैट्रिक लेते हुए बड़ा कारनामा किया।
श्रीलंका को मिली दूसरे टी-20 में हार:
इस मैच में एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ श्रीलंका के स्पिनर्स के आगे रन बनाने में विफल रहे। कीवी टीम सिर्फ 108 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में एक समय श्रीलंका की टीम आसान जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी। लेकिन तभी लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक लेकर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने भी तीन विकेट चटकाए। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई।
फर्ग्यूसन की हैट्रिक से जीती न्यूजीलैंड:
क्रिकेट के मैदान पर पांच महीने बाद वापसी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन के लिए यह मैच काफी ख़ास साबित हुआ। इस मैच में फर्ग्यूसन ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक हासिल की। उन्होंने अपने करियर में पहली बार ये उपलब्धि हासिल की। जबकि वो न्यूज़ीलैंड के पांचवें गेंदबाज़ बन गए, जिसने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
सीरीज 1-1 से रही बराबर:
बता दें श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन हुआ। इसमें पहले मुकाबले में श्रीलंका को जीत मिली थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड ने दूसरे टी-20 में दमदार वापसी करते हुए पांच रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया