श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 आज, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी...
SL vs WI Match: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (SL vs WI Match) दांबुला में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। अब मेजबान श्रीलंका इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम की नज़र इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी जरुरी बातें...
हेड-टू-हेड रिकार्ड्स:
जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो एक रोमांचक मैच देखने को मिलता है। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स की तो दोनों टीमों के बीच टी-20 में कांटे की टक्कर रहती है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 16 मुकाबलों खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों ने 8-8 मैच में बराबर जीत दर्ज की है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के पास आज एक-दूसरे से आगे निकलने का मौका है।
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले शाम 6.30 बजे होगा। आप इस टी20 मुकाबले का लुफ्त लेना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अन्य जानकारी एमपी फर्स्ट पर देख सकते हैं।
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीष थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो।
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), एविन लिविस, आंद्रे फ्लेचर, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमार स्प्रिंगर, टेरेंस हाइंड्स और शमार जोसेफ।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया