स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़ने वाली पहली महिला बल्लेबाज़
Smriti Mandhana Century: टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना इस साला जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Century) ने एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास:
भारतीय टीम के लिए पिछले काफी समय ओपनर की भूमिका निभा रही स्मृति मंधाना ने पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे में शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही मंधाना ने एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में चौथा शतक जड़ा है। इसके साथ ही वो एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़ने वाली पहली महिला बल्लेबाज़ बन गई। इससे पहले कोई भी महिला बल्लेबाज़ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक नहीं बना पाई।
मंधाना का वनडे में नौवां शतक:
बता दें स्मृति मंधाना ने इस मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने पर्थ में अपने वनडे करियर का नौवां शतक जड़ा। इस पारी में मंधाना ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की। लेकिन इस मैच में किसी दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिसके कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी