टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने जीता आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड
Smriti Mandhana: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए पिछले साल काफी शानदार रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी। इसको ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने अब स्मृति मंधाना को बड़ा अवॉर्ड दिया है। जी हां, आईसीसी ने बेस्ट महिला क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर (Smriti Mandhana) का अवॉर्ड स्मृति मंधाना को सौंपा है। लॉरा वोलवार्डाट, टेमी बेयूमोंट और हेली मैथ्यूज जैसी दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ स्मृति मंधाना ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।
स्मृति मंधाना के नाम रहे चार शतक
पिछले साल स्मृति मंधाना के लिए काफी ख़ास रहा है। स्मृति मंधाना खासकर वनडे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी की। टीम इंडिया की इस स्टार बल्लेबाज़ ने पिछले साल कुल 23 पारियों में कुल 747 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी निकले थे। स्मृति मंधाना ने पिछले साल 57 के औसत से रन बनाए थे।
दूसरी बार मिला ये अवॉर्ड
स्मृति मंधाना के क्रिकेट में ये अवॉर्ड उन्हें दूसरी बार मिला है। साल 2024 की तरह उनको साला 2018 में भी आईसीसी ने बेस्ट महिला खिलाड़ी चुना था। पिछले साल वो आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर रही हैं। मंधाना के अलावा सिर्फ कीवी बल्लेबाज़ सूजी बेटस ने ये अवॉर्ड दो बार अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव