The Hundred में पहली बार टाई हुआ मुकाबला, फिर इस तरह निकला मैच का परिणाम

The Hundred 2024: टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में कई बड़े बदलाव हुए हैं। क्रिकेट के खेल को रोमांचक बनाने के लिए कई तरह के बदलाव भी निरंतर किए जा...
the hundred में पहली बार टाई हुआ मुकाबला  फिर इस तरह निकला मैच का परिणाम

The Hundred 2024: टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में कई बड़े बदलाव हुए हैं। क्रिकेट के खेल को रोमांचक बनाने के लिए कई तरह के बदलाव भी निरंतर किए जा रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड ने एक नई तरह की लीग शुरू की। जिसको क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं द हंड्रेड क्रिकेट की। जिसमें रविवार को एक बड़ा ही अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। द हंड्रेड क्रिकेट लीग (The Hundred 2024) में फैंस को पहला टाई मैच देखने को मिला।

द हंड्रेड क्रिकेट लीग में पहली बार टाई मैच:

द हंड्रेड क्रिकेट लीग में शनिवार को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मुकाबले की चर्चा अब सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है। आखिर चर्चा हो भी क्यों ना, यह द हंड्रेड क्रिकेट लीग का पहला टाई मुकाबला था। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए पहला सुपर-5 खेला गया। इसमें साउदर्न ब्रेव जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

फिर इस तरह निकला मैच का परिणाम:

टी-20 मुकाबले में मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर खेला जाता है। जिसमें छह गेंदों का ओवर होता है। लेकिन द हंड्रेड क्रिकेट लीग में सुपर-5 ओवर खेला गया। बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच हुए मैच में 100-100 गेंद के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहाबर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया मैच 100-100 गेंद के बाद टाई रहा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर-5 खेला गया। दोनों टीमों को 5-5 गेंद का सामना करना पड़ा।

कैसा रहा पहला सुपर-5:

बता दें सुपर-5 ओवर में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 रन बनाए। इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव को जीत के लिए आठ रन बनाने थे। साउदर्न ब्रेव की तरफ से कीरोन पोलार्ड और क्रिस जॉर्डन बल्लेबाज़ी के लिए और दोनों ने मिलकर 4 गेंद के अंदर ही इस सुपर-5 में जीत दिला दी। साउदर्न ब्रेव की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली।

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :

.