IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन यानी IPL 2025 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2025) से पहले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा। हालांकि बीसीसीआई की तरफ इसकी तारीख और जगह को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में इसको लेकर तस्वीर साफ़ हो जाएगी। आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन को लेकर सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में छाया हुआ हैं।
केकेआर की कप्तानी की लगाई जा रही थी अटकलें:
आईपीएल के इस ऑक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें रोहित शर्मा से लेकर धोनी तक के रिटेन होने की खबर के साथ केकेआर के नए कप्तान को लेकर भी सुर्खियां बनी हुई हैं। सोशल मीडिया की अटकलों के मुताबिक केकेआर ने सूर्यकुमार को अपनी टीम में शामिल करने और कप्तानी की पेशकश की है। लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई इसका पता चलने से पहले सूर्या से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं।
मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते नज़र आएंगे। इस खबर के आने के बाद अब उनके केकेआर में जाने की अटकलों ने विराम ले लिया। इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस से जुड़े अधिकारी ने इसे सिर्फ अफवाह बताया हैं। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में सूर्यकुमार सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।
सुर्यकुमार यादव को लगी चोट:
सूर्या के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। उनको हाथ में चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के शुरुआती राउंड से बाहर होना पड़ा हैं। बता दें पिछले हफ्ते सूर्या को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए हाथ में चोट लग गई थी, अभी सूर्यकुमार यादव चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक में आईएएस अधिकारी ने जीता सिल्वर मेडल, जानिए कौन हैं IAS सुहास यथिराज?