सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 एलान, मिचेल मार्श की हुई छुट्टी
Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर (Sydney Test) कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर को सिडनी टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा।
मिचेल मार्श की हुई छुट्टी:
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श पिछले चार टेस्ट मैचों से शामिल किए जा रहे थे। लेकिन अपनी ख़राब फॉर्म के चलते अब उनकी छुट्टी कर दी गई है। सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को खेलने का मौका मिलेगा। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर ब्यू वेबसेर सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे।
मिशेल स्टार्क सिडनी टेस्ट के लिए फिट:
बता दें इससे पहले खबर आ रही थी कि सिडनी टेस्ट मैच के लिए मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट नहीं है। लेकिन प्लेइंग 11 में उनका नाम आने से उनके फिर होने की जानकारी मिली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने प्रेस कॉन्फेंस में ये पुष्टि की कि मिशेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेलने के लिए फिट है। उनका नाम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। चौथे टेस्ट मैच के दौरान वो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी