मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया बड़ा कमाल, बंगाल की 3 रनों से हुई जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। सोमवार...
मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया बड़ा कमाल  बंगाल की 3 रनों से हुई जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। सोमवार को पहले मैच में बंगाल की चंडीगढ़ से भिड़ंत हुई। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन आखिर में बंगाल की टीम ने तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। बंगाल की जीत में मोहम्मद शमी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया बड़ा कमाल:

बता दें बंगाल की टीम इस मैच में एक समय काफी पिछड़ गई थी। लेकिन मोहम्मद शमी इस मैच में बंगाल के लिए संकटमोचक खिलाड़ी के रूप में नज़र आए। बंगाल को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 129 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद शमी की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। शमी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए। शमी के बल्ले से इस मैच में 3 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।

बंगाल की 3 रनों से हुई जीत:

बंगाल की टीम ने इस मैच में चंडीगढ़ के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में चंडीगढ़ 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। बंगाल के लिए इस मैच में सयान घोष ने चार विकेट लिए। जबकि बल्ले से कमाल करने वाले शमी ने इस मैच में एक विकेट हासिल किया। चंडीगढ़ के लिए इस मैच में राज बावा ने 32 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.