मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने रचा इतिहास, बनाया टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर...

Syed Mushtaq Ali Trophy: इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। सबसे तेज़ शतक से लेकर टी-20 का सबसे बड़ा भी इस टूर्नामेंट में बन चुका है। गुरूवार को खेले गए मैच...
04:52 PM Dec 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

Syed Mushtaq Ali Trophy: इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। सबसे तेज़ शतक से लेकर टी-20 का सबसे बड़ा भी इस टूर्नामेंट में बन चुका है। गुरूवार को खेले गए मैच बड़ौदा के बल्लेबाज़ों ने तहलका मचा दिया। इस मैच में बड़ौदा (Syed Mushtaq Ali Trophy) ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही बड़ौदा ने क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में 263 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त:

बता दें सिक्किम के खिलाफ हुए इस मैच में बड़ौदा के बल्लेबाज़ों ने छक्कों की बारिश कर दी। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 349 रनों का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले इस साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 344 रन बनाए थे।

बड़ौदा की पारी में लगे 37 गगनचुंबी छक्के:

बड़ौदा के बल्लेबाजों ने इस पारी में तहलका मचा दिया। इस पारी में बड़ौदा के लिए शास्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने मिलकर पहले 5 ओवर में टीम का स्कोर 92 रन पर पहुंचा दिया था। उसके बाद बाकी का काम दूसरे बल्लेबाज़ों ने पूरा किया। बड़ौदा की इस पारी में कुल 37 छक्के लगे। यह भी किसी भी टी-20 मैच में लगे अब तक के सबसे ज्यादा छक्के हो गए हैं। इससे पहले टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी जिम्बाब्वे के नाम था।

263 रनों से ऐतिहासिक जीत:

बता दें इस मैच क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में बड़ौदा ने 263 रनों से जीत दर्ज की। बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 349 रन बनाए। बड़ौदा के लिए इस मैच में भानू पानिया ने 51 गेंद में 134 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के जड़े। उनके अलावा विष्णु सोलंकी ने 16 गेंद में 50 रन बनाए। इसके जवाब में सिक्किम को 263 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

Tags :
Baroda cricket teamBaroda vs SikkimHighest T20 Inning TotalHighest t20 ScoreIndian Domestic CricketSyed Mushtaq Ali TrophySyed Mushtaq Ali Trophy 2023Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article