T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के सामने सुपर-8 में अफगानिस्तान पहली चुनौती, जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में अब सुपर-8 की जंग देखने को मिलेगी। इस टी-20 विश्वकप के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम ने भी सुपर-8 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाई है। अब...
t20 world cup 2024  टीम इंडिया के सामने सुपर 8 में अफगानिस्तान पहली चुनौती  जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में अब सुपर-8 की जंग देखने को मिलेगी। इस टी-20 विश्वकप के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम ने भी सुपर-8 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाई है। अब टीम इंडिया के सामने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम की चुनौती रहेगी। लेकिन इससे पहले भारत को अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना होगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया का सुपर-8 का पूरा शेड्यूल...

अफगानिस्तान पहली चुनौती:

टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान सुपर-8 में पहली चुनौती रहेगी। बता दें सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से ही होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 जून को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने ग्रुप मैचों में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

विराट कोहली पर होगा दारोमदार:

टीम इंडिया को अब अपने सुपर-8 के मुकाबले विंडीज की सरजमीं पर खेलने हैं। ऐसे में इन पिचों पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ट्रंप कार्ड साबित होंगे। हालांकि विराट कोहली ग्रुप मैचों में बिल्कुल भी फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं। इस मैच में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय में नज़र आए। विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब भारतीय फैन्स को उनसे सुपर-8 में बड़ी पारी की उम्मीद हैं।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:

पहला मुकाबला- 20 जून - अफगानिस्तान
दूसरा मुकाबला- 22 जून - बांग्लादेश
तीसरा मुकाबला- 24 जून - ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

Tags :

.