Tim Southee Retirement: न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, टीम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
Tim Southee Retirement: हाल ही में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। लेकिन अब न्यूज़ीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee Retirement) की.. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।
इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच:
पिछले काफी समय से कीवी टीम की गेंदबाज़ी की ताकत रहे टिम साउथी के संन्यास की घोषणा से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। बता दें न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच साउथी के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। वो अपना आखिरी मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेलेंगे। यह साउथी का होम ग्राउंड है। ऐसे में अपने पसंदीदा मैदान पर वो आखिरी मैच खेलकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा का देंगे।
न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना बड़े सम्मान की बात: साउथी
अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के एलान के बाद साउथी ने अपने बयान में कहा कि ''बड़े होकर मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था। 18 सालों तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। लेकिन अब उस खेल से दूर जाने का समय सही है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है।''
कैसा रहा साउथी का टेस्ट करियर:
बता दें साउथी ने न्यूज़ीलैंड के लिए करीब 18 साल तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 385 विकेट लिए हैं। इस दौरान 15 बार 5 विकेट हॉल किया है। इसके अलावा मैच एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर को विराम देंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती