विजय हज़ारे ट्रॉफी में कई दिग्‍गज भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह फेल, सूर्यकुमार से लेकर रिंकू सिंह का नाम शामिल

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन पिछले कुछ दिनों से जारी है। इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से कुछ खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं तो...
विजय हज़ारे ट्रॉफी में कई दिग्‍गज भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह फेल  सूर्यकुमार से लेकर रिंकू सिंह का नाम शामिल

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन पिछले कुछ दिनों से जारी है। इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से कुछ खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं तो कुछ खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने से चूक गए। विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कई दिग्‍गज भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह फेल नज़र आए। इसमें सूर्यकुमार से लेकर रिंकू सिंह का नाम शामिल हैं।

सूर्यकुमार यादव का खाता तक नहीं खुला:

टीम इंडिया के सबस धाकड़ बल्लेबाज़ों में शुमार सूर्यकुमार यादव भी इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा हैं। शनिवार को हुए मैच में सुर्यकुमार यादव मुंबई की टीम का हिस्सा थे। पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच में सूर्यकुमार यादव का खाता तक नहीं खुला। उनको टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इस मैच में पांच गेंद खेलकर भी वो अपना खाता नहीं खोल पाए। उनके फैंस को इससे काफी निराशा हुई।

श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे नहीं खेल पाए बड़ी पारी:

बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम चयन के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी का प्रदर्शन पर काफी निर्भर करेगा। इस टूर्नामेंट में इस बार कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अगर बात करें टीम इंडिया के एक और दिग्गज खिलाड़ी की तो इसमें श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हैं। मुंबई के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच सिर्फ 17 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

सिर्फ 1 रन आउट हुए रिंकू सिंह:

टीम इंडिया के फिनिशर के रूप में ख़ास पहचान रखने वाले रिंकू सिंह का प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी उनका कुछ ख़ास प्रदर्शन नज़र नहीं आ रहा हैं। छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ मैच में उत्‍तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वाले मैच में उन्होंने 55 रनों की पारी जरूर खेली थी।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.