Vinesh Phogat News: विनेश फोगट के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, सांसदों ने किया वाकआउट, सभापति भी बाहर निकले

Vinesh Phogat News: नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई किए जाने के बाद विनेश फोगट ने कुश्ती से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। आज इसी मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामे का माहौल रहा। विपक्ष ने विनेश...
vinesh phogat news  विनेश फोगट के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा  सांसदों ने किया वाकआउट  सभापति भी बाहर निकले

Vinesh Phogat News: नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई किए जाने के बाद विनेश फोगट ने कुश्ती से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। आज इसी मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामे का माहौल रहा। विपक्ष ने विनेश फोगट को लेकर राज्य सभा से वाकआउट कर दिया। कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद के बाहर मीडिया को बताया कि हम विनेश के ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बारे में चर्चा करना चाहते थे परन्तु सरकार तैयार नहीं है।

मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित हुई

प्रमोद तिवारी ने विनेश से भी अपील करते हुए उन्हें निराश नहीं होने की सलाह दी, साथ ही कहा कि पूरा देश उनके साथ है। उल्लेखनीय है कि वह 50 किलोग्राम फ्रीस्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थी तथा उन्होंने सिल्वर मेडल तक का सफर तय भी कर लिया था। परन्तु ऐन मौके पर तय वजन से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे मामले की जांच की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर फोगट के डिस्क्वालीफाई होने के पीछे किसका हाथ है। आखिर किसे गोल्ड मैडल मैच स्टार्ट होने के ठीक पहले पता चला कि फोगट का वजन तय वजन से 100 ग्राम अधिक हो गया है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर बना रहा।

जगदीप धनखड़ भी सीट से उठकर चले गए

विनेश फोगट के डिस्क्वालीफाई होने के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला करता रहा। बीच में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भी सांसदों को डांटना पड़ा। उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन को डांट लगाते हुए उन्हें एक सांसद की तरह व्यवहार करने की सलाह भी दी। चंद्रशेखर आजाद ने भी इस विषय पर काफी कुछ कहा।

परेशान और क्रोधित धनखड़ ने चिल्लाकर कहा कि वह थोड़े समय के लिए खुद को आसन पर बैठने में सक्षम नहीं पा रहे हैं। इसलिए दुखी मन से वह राज्यसभा से चले गए। धनखड़ ने कहा कि विपक्ष मानता है कि केवल उन्हीं का दिल दुख रहा है लेकिन पूरा देश उसके लिए दुखी है।

जेपी नड्डा ने कहा, पूरा देश विनेश के साथ

मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि कि आज पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे को राजनीति करने और जनता को बांटने का आरोप भी लगाया। नड्डा ने कहा कि विनेश फोगट के मुद्दे को लेकर भारत सरकार, खेल मंत्रालय एवं आईओसी ने सभी मंचों पर यथासंभव समाधान का प्रयास किया है।

हरियाणा सरकार ने कहा, मेडल विजेता की तरह ही होगा स्वागत

इस पूरे विषय पर हरियाणा सरकार ने कहा कि विनेश का स्वागत विजेता की तरह ही किया जाएगा। उन्हें वे सभी सुविधाएं और लाभ मिलेंगे जो पुरस्कार जीतने पर मिलते। हरियाणा सरकार ने कहा कि विनेश ने देश के 140 करोड़ लोगों का मान बढ़ाया है। हम उनका भरोसा नहीं टूटने देंगे।

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat Olympics final: विनेश फोगाट ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो पहले कोई महिला रेसलर नहीं कर पाईं…

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट किस नियम के तहत हुईं ओलंपिक से बाहर? जानिए विस्तृत जानकारी

Parliament Session 2024: राहुल गांधी के बयान पर खड़ा हुआ विवाद, बीजेपी ने जताई घोर आपत्ति

Tags :

.