ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से आखिर क्यों भिड़ गए विराट कोहली...? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पिछले काफी समय से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। कई खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार इस समय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचा हुआ है। विराट कोहली भी इस दौरे पर अपने परिवार के साथ है। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक मीडियाकर्मी पर गुस्सा हो गए।
रिपोर्टर के साथ तीखी नोकझोंक:
बता दें विराट कोहली टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच में शामिल होने के लिए गुरूवार को मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां वो अपने परिवार के साथ थे। ऐसे में एक मीडियाकर्मी ने उनकी परिवार के साथ फोटो खींचना चाही तो इस बात पर रिपोर्टर के साथ कोहली की तीखी नोकझोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आखिर क्यों भिड़ गए विराट कोहली...?
बता दें विराट कोहली जब परिवार के साथ एयरपोर्ट से बाहर जा रहे थे तो चैनल 7 के एक रिपोर्टर ने उनको अपने कैमरे से लाइव दिखाना चाहा। इस बात को लेकर कोहली उस मीडियाकर्मी पर गुस्सा हो गए। कोहली ने कहा कि ''मेरे बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की आवश्यकता है, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते।'' हालांकि बाद में रिपोर्टर ने भी अपना पक्ष रखा तो स्थिति साफ़ हो गई और कोहली ने वहां से जाने से पहले कैमरामैन से हाथ मिलाया।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी