कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में हुए शामिल
Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े रिकार्ड्स कायम किए हैं। विराट कोहली के दुनियाभर में बड़ी संख्या में फैंस देखने को मिल जाएंगे। लेकिन पिछले कुछ समय उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा हैं। अब बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोहली ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का मन बना लिया हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होने जा रही हैं। इसको लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में हुए शामिल
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कोहली को दिल्ली की टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया हैं। रणजी में आखिरी बार विराट कोहली 13 साल पहले खेले थे। उसके बाद से उन्होंने एक भी रणजी मुकाबला नहीं खेला हैं। अब वो दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच में खेलते नजर आने वाले हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। मिली जानकारी के मुताबिक कोहली मंगलवार सुबह दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
रणजी ट्रॉफी में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेले हुए काफी समय बीत गया है। उन्हें टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने का मौका मिला है। जिसके कारण वो घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल पाए। लेकिन अब वो एक बार फिर कई सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आ सकते है। विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। कोहली ने 23 मुकाबलों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं और 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने आखिरी रणजी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
रेलवे के खिलाफ दिल्ली टीम:
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।
ये भी पढ़ें: मिचेल ओवेन के तूफान में उड़ी सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार जीता खिताब