वाशिंगटन सुंदर ने जो कारनामा किया वो सिर्फ सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज कर पाए...

Washington Sundar 7 wicket: पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम में शामिल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar 7 wicket) ने सात विकेट लेकर...
वाशिंगटन सुंदर ने जो कारनामा किया वो सिर्फ सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज कर पाए

Washington Sundar 7 wicket: पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम में शामिल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar 7 wicket) ने सात विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिखाया। इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कभी पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल नहीं किए थे। लेकिन इस मैच की पहली पारी में सुंदर छा गए। सोशल मीडिया पर भी इस स्टार खिलाड़ी क्रिकेट फैंस जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

वाशिंगटन सुंदर ने किया बड़ा कारनामा:

पहले टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। लेकिन इस मैच की पहली पारी में सुंदर के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर हो गए। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में खुद का नाम दर्ज करवा लिया है। बता दें रविंद्र के विकेट से सुंदर के विकेट का खाता खुला था। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक विकेट लेते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथा सबसे बेस्ट प्रदर्शन:

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा किया गया चौथा सबसे शानदार प्रदर्शन हो गया। बता दें कीवी टीम के खिलाफ भारत के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस एस वेंकटराघवन ने साल 1965 में आठ विकेट लेकर की थी। जबकि आखिरी बार आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सात सफलता हासिल की थी। अब इस सूची में सुंदर का नाम भी जुड़ गया।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.