वॉशिंगटन सुंदर की धमाकेदार वापसी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चटकाए सात विकेट

Washington Sundar Record: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (Washington Sundar Record) की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए हैं। इसमें से...
वॉशिंगटन सुंदर की धमाकेदार वापसी  न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चटकाए सात विकेट

Washington Sundar Record: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (Washington Sundar Record) की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए हैं। इसमें से एक वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में करीब 3.5 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने इस वापसी के साथ ही बड़ा धमाका कर दिखाया। सुन्दर ने पहली पारी में सात विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को पहली पारी में 259 रनों पर ढेर कर दिया।

सुंदर ने किया गेंदबाज़ी से इंप्रेस:

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की वजह से वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई। सुंदर ने वापसी के बाद पहले ही मैच में बड़ा धमाका करते हुए सात विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया। इससे पहले सुंदर ने इस तरह की करिश्माई गेंदबाज़ी अपने टेस्ट करियर में कभी भी नहीं की थी। वो पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। सुंदर ने अश्विन के साथ मिलकर कीवी पारी का पतन कर दिया।

सुंदर के नाम हुए ये बड़े शिकार:

बता दें वॉशिंगटन सुंदर की भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है। इस पारी में गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए सात बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए थे। लेकिन इस पारी में उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने कीवी टीम के रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बना लिया।

सिर्फ 259 रनों पर सिमट गई कीवी पारी:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। इस मैच में कीवी टीम की पहली पारी सिर्फ 259 रनों पर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सात और आर. अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.