वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे आज, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक की जानकारी
WI vs BAN 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच (WI vs BAN 2nd ODI) सेंट किट्स एंड नेविस (बासेटेर) में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। वेस्टइंडीज की टीम आज के मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वॉर्नर पार्क की पिच रिपोर्ट:
बता दें यह मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाज़ों को खूब रास आती है। यहां होने वाले मुकाबले हाई स्कोरिंग रहते हैं। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। साल 2007 के विश्वकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 377 रन बनाए थे। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भी बल्लेबाज़ों का दबदबा रहने वाला है।
पहले वनडे में पांच विकेट से जीती विंडीज:
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 295 रनों का टारगेट रखा। इसके बाद वेस्टइंडीज को शुरूआती दो झटके सिर्फ 27 रनों पर लग गए थे। उसके बाद शाई होप और रदरफोर्ड ने शानदार पारी खेली। आखिर मैच में जस्टिन ग्रीव्स ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एविन लुइस, ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती।
बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद महमुदुल्लाह, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, जेकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी