WI vs BAN 3rd ODI: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे आज, जानें मैच से जुड़ी जानकारियां...

WI vs BAN 3rd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (WI vs BAN 3rd ODI) गुरूवार यानी आज खेला जाएगा। फिलहाल वेस्टइंडीज ने इस सीरीज...
wi vs ban 3rd odi  वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे आज  जानें मैच से जुड़ी जानकारियां

WI vs BAN 3rd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (WI vs BAN 3rd ODI) गुरूवार यानी आज खेला जाएगा। फिलहाल वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरे मैच में जीत के साथ मेजबान टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत के साथ अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

नजमुल हुसैन शान्तो की गैरमौजूदगी पड़ी भारी:

बता दें इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को लगातार 11 वनडे मैचों में हराया था। लेकिन इस बार टीम को अपने नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो की गैरमौजूदगी भारी पड़ गई। बता दें चोट के कारण वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में बांग्लादेश की कमान मेहदी हसन मिराज को सौंपी थी। लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा पाए। नजमुल हुसैन शान्तो की जगह टी-20 सीरीज में लिटन दास को कप्तानी का मौका मिला है।

कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

बता दें वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (12 दिसंबर) को खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में होगा। भारत में किसी भी टीवी चैनल के पास इस मैच का लाइव प्रसारण करने का अधिकार नहीं हैं। लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एविन लुइस, ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती।

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद महमुदुल्लाह, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, जेकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.