WI vs BAN: 11 हार के बाद नसीब हुई जीत, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया
WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम (WI vs BAN) ने पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सेंट किट्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 294 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
11 हार के बाद नसीब हुई जीत:
बता दें वेस्टइंडीज के लिए यह वनडे मैच बेहद ख़ास रहा है। विंडीज टीम ने अपने हार के सिलसिले को आखिरकार तोड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में से वेस्टइंडीज को एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी। अब लगातार 11 हार के बाद वेस्टइंडीज को पहली जीत मिली है।
बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया:
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 295 रनों का टारगेट रखा। इसके बाद वेस्टइंडीज को शुरूआती दो झटके सिर्फ 27 रनों पर लग गए थे। उसके बाद शाई होप और रदरफोर्ड ने शानदार पारी खेली। आखिर मैच में जस्टिन ग्रीव्स ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
रदरफोर्ड का तूफानी शतक:
इस मैच में एक समय बांग्लादेश की साफ़ जीत दिखाई दे रही थी। लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ शेर्फन रदरफोर्ड का तूफानी शतक देखने को मिला। रदरफोर्ड ने अपनी इस पारी में 80 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के भी निकले। उन्होंने अपनी इस पारी से मैच का पासा पलट दिया।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी