WI vs ENG: लिविंगस्टन के शतक से जीता इंग्लैंड, सीरीज में 1-1 की बराबरी
WI vs ENG: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टन का तूफानी शतक देखने को मिला। लिविंगस्टन (WI vs ENG) के शतक से से इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सीरीज में अब दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब तीसरा मुकाबला निर्णायक साबित होगा है। उस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।
लिविंगस्टन के शतक से जीता इंग्लैंड:
बता दें पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम के सामने दूसरे मैच में भी 329 रनों का विशाल लक्ष्य सामने था। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही थी। लेकिन उसके बाद मैदान पर लिविंगस्टन का तूफ़ान देखने को मिला। लियम लिविंगस्टन ने इस मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नाबाद 124 रन की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। लिविंगस्टन ने अपनी इस पारी में 9 छक्के भी जड़े।
शाई होप के शतक पर फिरा पारी:
बता दें इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। विंडीज टीम ने 12 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए थे। लेकिन उसके बाद कैसी कार्टी और कप्तान होप ने टीम को संभाला। शाई होप ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा। जबकि उनका साथ कार्टी ने 71 रन बनाकर बखूबी दिया। अंतिम ओवर्स में रदरफोर्ड की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इसके चलते वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 329 रनों का टारगेट रखा था।
सीरीज में 1-1 की बराबरी:
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन अब इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक साबित होगा।