मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Women T20 World Cup के लिए शुरू हुई टिकटों की ब्रिकी, इन फैंस को मिलेगी फ्री में एंट्री, जानें...

Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच...
07:20 PM Sep 25, 2024 IST | Akbar Mansuri

Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को यूएई में होगा। इस बार टी-20 विश्वकप का आयोजन बांग्लादेश की जगह यूएई में शिफ्ट किया गया है। अब खबर मिल रही है कि Women T20 World Cup के लिए टिकटों की ब्रिकी भी शुरू हो गई है। आप भी आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं।

शुरू हुई टिकटों की ब्रिकी:

आईसीसी ने बुधवार से महिला टी-20 विश्वकप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। अगर आप यूएई ने बाहर से मैच देखने जाएंगे तो ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से भी ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इस बार दर्शकों की संख्या में इजाफा करने के लिए आईसीसी ने 18 साल से कम उम्र के फैंस के लिए टिकट फ्री रखी गई है। वहीं मैच के लिए नॉर्मल सीट के टिकटों की कीमत 5 दिरहम यानी 113 भारतीय रुपये रखी गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें होगी शामिल:

इस बार महिला विश्वकप का आयोजन यूएई में होगा। इस विश्वकप में 10 महिला टीमों को एंट्री मिली है। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। 10 टीमों में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है। भारतीय टीम ने अब तक एक बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार टीम इंडिया के पास इसको जीतने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

Tags :
Icc women T20 world cupT20 world cup tickets Prizewomen T20 WCWomen T20 WC 2024women T20 WC tickets Prizewomen T20 world cup tickets

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article