WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की जीत से बदला Points Table का पूरा खेल, देखें कौनसी टीम को हुआ नुकसान
WPL 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच महिला प्रीमियर के मैचों में भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा हैं। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन (WPL 2025) में शुरुआती 2 मैच हारने के बाद यूपी वॉरियर्स ने दमदार जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की।
गुजरात जाएंट्स को हुआ नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम को प्वाइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ। यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में पहली जीत दर्ज करते हुए 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे गुजरात की टीम हैं, गुजरात ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे जहां 2 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात जाएंट्स का नेट रनरेट भी -0.525 का है। अब ये टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पोजीशन पर पहुंच गई है।
आरसीबी पहले नंबर पर बरक़रार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर 4 अंकों के साथ काबिज है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.835 का है। वहीं मुंबई इंडियंस के तीन मैचों में 4 अंक हैं तो हैं लेकिन उनका नेट रनरेट 0.610 का है। इसके बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। शनिवार को मैच में जीत के साथ यूपी की टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा की कप्तानी में यूपी वॉरियर्स की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में जीत का खाता भी खोला है।
दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराया
यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में पहली जीत दर्ज की। शनिवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने