एडिलेड की हार से भारत को बड़ा झटका, WTC Points Table में हुआ बड़ा बदलाव
Ind vs Aus Test: टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट के फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया (Ind vs Aus Test) ने इस मैच में ख़राब बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया। जिसके चलते इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी टीम को फायदा नहीं दे पाई। इसके साथ ही भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के चांस भी काफी कम हो गए हैं।
एडिलेड की हार से भारत को बड़ा झटका:
एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। इससे टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज किया था। लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार से टीम इंडिया इस सीरीज में अब बैकफुट पर नज़र आ रही है। टीम इंडिया को अब सीरीज जीत के लिए दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। लेकिन जिस अंदाज़ में भारतीय बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाई दे रहा है ये काम काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।
WTC Points Table में हुआ बड़ा बदलाव:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही WTC Points Table में बड़ा फेरबदल हो गया है। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पछाड़ फिर से नंबर-1 पर पहुंच गई। जबकि टीम इंडिया अब टॉप-2 से बाहर हो गई। अफ्रीका अब नंबर-2 पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी