Yuvraj Singh Catch: युवराज सिंह ने पकड़ा ऐसा कैच, जिसने देखा वो हैरान रह गया
Yuvraj Singh Catch: चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ ही इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग भी शुरू हो गई हैं। इसका पहला मैच इंडिया मास्टर्स की टीम और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने चार रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इंडिया मास्टर्स की टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे नाम शामिल है। इस मैच में फैंस को युवराज (Yuvraj Singh Catch) का वही पुराना अंदाज मैदान पर देखने को मिला। उन्होंने बॉउंड्री पर एक अद्भुत कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
थिरिमाने रह गए हैरान
बता दें इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ थिरिमाने ने इरफान पठान की गेंद पर बड़ा शॉट खेला था। एक समय बल्लेबाज़ को लगा की गेंद फील्डर के ऊपर से बॉउंड्री पार कर देगी। लेकिन वहां फील्डिंग युवराज सिंह कर रहे थे। युवराज सिंह ने अपने दाहिने साइड हवा में सही समय पर छलांग लगाने के साथ गेंद को दोनों हाथों से कैच पकड़ा लिया। युवराज के इस शानदार कैच को देखकर सभी फैंस को पुराने दिन भी याद आ गए।
बल्लेबाजी में भी युवराज ने दिखाया दम
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में इंडिया मास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसमें युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी बल्लेबाज़ी में वो ही अंदाज़ नज़र आया। अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स को अपना अगला मैच 25 फरवरी को इंग्लैंड मास्टर्स की टीम के खिलाफ खेलना है।
कुमार संगकारा ने खेली 51 रनों की पारी
इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका मास्टर्स की तरफ से कुमार संगकारा ने 51 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरु थिरिमाने 24 और जीवन मेंडिस ने 42 बनाए। इंडिया मास्टर्स के लिए इरफान पठान ने 3 विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने