इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का बड़ा धमाका, डेब्‍यू मैच में झटके पांच विकेट

Yuzvendra Chahal Northamptonshire: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश काउंटी में पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिखाया। चहल को टीम इंडिया (Yuzvendra Chahal Northamptonshire) में खेलने के मौके काफी कम मिल रहे हैं। फ़िलहाल टीम...
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का बड़ा धमाका  डेब्‍यू मैच में झटके पांच विकेट

Yuzvendra Chahal Northamptonshire: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश काउंटी में पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिखाया। चहल को टीम इंडिया (Yuzvendra Chahal Northamptonshire) में खेलने के मौके काफी कम मिल रहे हैं। फ़िलहाल टीम इंडिया का कोई दौरा नहीं होने के चलते चहल ने इंग्लिश काउंटी का रुख किया है। जहां उन्होंने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी से पांच विकेट झटककर तहलका मचा दिया। नार्थम्पटनशर की ओर डेब्‍यू मैच में चहल की जबरदस्त गेंदबाज़ी देखने को मिली।

डेब्‍यू मैच में झटके पांच विकेट:

बता दें इस समय इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है। युजवेंद्र चहल ने नार्थम्पटनशर के साथ अपना करार किया है। उन्होंने इस टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में शानदार स्पिन गेंदबाज़ी से कमाल कर दिखाया। नार्थम्पटनशर के लिए चहल ने पदार्पण मैच में केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी गेंदबाज़ी काफी किफायती रही। चहल ने 10 ओवर में से 5 मेडन ओवर भी किए।

युजवेंद्र चहल का बड़ा धमाका:

इंग्लैंड की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ो को इतनी मदद नहीं मिलती है। इसके अलावा चहल को वहां खेलने का इतना ख़ास अनुभव भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद चहल ने पहले ही मैच में कमाल करते हुए पांच विकेट लेकर अपनी टीम की जीत निश्चित की। इस मैच में यूजी चहल के अलावा नार्थम्पटनशर के जस्टिन ब्रॉड ने भी 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

82 रन पर ढेर हो गई केंट स्पिटफायर्स:

नार्थम्पटनशर के लिए गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत में अपना योगदान दिया। चहल और जस्टिन ब्रॉड ने मिलकर केंट स्पिटफायर्स के 9 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके चलते केंट स्पिटफायर्स की पूरी टीम 35 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में नार्थम्पटनशर ने 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।

यह भी पढ़ें:

T20 Match in Gwalior: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भिडेंगे भारत-बांग्लादेश

Tags :

.