अफगानिस्तान ने जीती वनडे सीरीज, जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया

ZIM vs AFG 3rd ODI: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का समापन हो गया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज (ZIM vs AFG 3rd ODI) में अफगानिस्तान ने 2-0 से कब्जा जमाया। जबकि पहला मैच बारिश...
अफगानिस्तान ने जीती वनडे सीरीज  जिम्बाब्वे को 2 0 से हराया

ZIM vs AFG 3rd ODI: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का समापन हो गया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज (ZIM vs AFG 3rd ODI) में अफगानिस्तान ने 2-0 से कब्जा जमाया। जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे और तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज में भी जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था।

तीसरे वनडे में 8 विकेट से जीती अफगानिस्तान:

बता दें शनिवार को इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम 127 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 232 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी।

गजनफर ने लिए पांच विकेट:

इस मैच में एक बार फिर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों का शमर्नाक प्रदर्शन देखने को मिला। तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर एएम गजनफर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले खेले गए मैच में गजनफर ने तीन विकेट लिए थे। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इसको देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।

जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया:

टी-20 सीरीज में जीत के बाद अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला गया था। जबकि दूसरे मैच में अफ़ग़ान टीम ने 232 रनों से जीत करके सीरीज में बढ़त बनाई थी। अब तीसरे मैच में भी आठ विकेट से जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.