अफगानिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत, जिम्बाब्वे को 232 रनों हराया
ZIM vs AFG: क्रिकेट के मैदान पर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। गुरूवार को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने नया इतिहास रचा। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच (ZIM vs AFG) इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 232 रनों हराकर इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत:
बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम ने 286 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम के बल्लेबाज़ों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 54 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने इस मैच में 232 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। यह अफगानिस्तान की अब तक की वनडे में सबसे बड़ी जीत हो गई।
जिम्बाब्वे को 232 रनों हराया:
इस वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 232 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सेदिकुल्लाह अटल ने 104 रन बनाए। जबकि अब्दुल मलिक ने 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद बाकी का काम अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने पूरा कर दिया।
अफगानिस्तान सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त:
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का आखिरी मैच जीतकर मेहमान टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी