Congress Protest Datia : दतिया में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का हंगामेदार प्रदर्शन

Congress Protest Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में बिजली समस्या के खिलाफ कांग्रेस ने हंगामेदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस की ओर से बिजली वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओँ और पुलिस...
congress protest datia   दतिया में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का हंगामेदार प्रदर्शन

Congress Protest Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में बिजली समस्या के खिलाफ कांग्रेस ने हंगामेदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस की ओर से बिजली वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओँ और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई।

विधायक राजेंद्र भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन

दतिया में लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक राजेंद्र भारती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली वितरण निगम के कार्यालय पहुंचे। इसके बाद कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने कहा कि दतिया में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है। यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, जिससे लोग परेशान हो चुके हैं।

कांग्रेस ने बिजली दफ्तर का किया घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठंडी सड़क स्थित बिजली निगम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि बार –बार शिकायत करने के बाद भी बिजली समस्या का समाधान क्यों नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी के बाद कार्यालय में घुसने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की हो गई।

बिजली सरप्लस तो कटौती क्यों ?- विधायक

बिजली निगम के ऑफिस के बाहर हंगामे के बीच विधायक राजेन्द्र भारती के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एसई अभिषेक मिश्रा से मिलने पहुंचे। कांग्रेस विधायक ने मिश्रा से बिजली समस्या के जल्द समाधान की मांग की। एसई से वार्ता के बाद दतिया विधायक राजेन्द्र भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन सरप्लस है। इसके बावजूद दतिया में अघोषित बिजली कटौती क्यों की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Digvijay Singh's statement on RSS: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर कही दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें : NEET-UG Rigging Case: नीट में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन

Tags :

.