Dhanush at Raayan Eevent : सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई धनुष की क्लास कहा, बिना किसी टैलेंट के मिला काम

Dhanush at Raayan Eevent : साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रयान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। इस...
dhanush at raayan eevent   सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई धनुष की क्लास कहा  बिना किसी टैलेंट के मिला काम

Dhanush at Raayan Eevent : साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रयान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान धनुष ने अपने आप को आउटसाइडर बताया जिसके कारण उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। धनुष ने कहा की वे आउटसाइडर उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पोएस गार्डन में घर खरीदने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक पोर्श एरिया है। यहां रजनीकांत और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का भी घर है। धनुष के इस बयान को लेकर पर लोग सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी, उन्हें याद दिलाना शुरू कर दिया कि वो एक फिल्मी परिवार से हैं।

पोएस गार्डन में खरीदा घर

धनुष ने कुछ दिनों पहले पोएस गार्डन में घर खरीदा था, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। इस पर उन्होंने कहा, 'यदि मुझे पता होता कि पोएस गार्डन में घर खरीदना इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा तो मैं बस एक छोटा सा अपार्टमेंट लेता। क्या मुझे पोएस गार्डन में घर नहीं खरीदना चाहिए? अगर मैं सड़क पर रहता हूं तो क्या मुझे वहीं रहना चाहिए?। धनुष ने बताया कि जब वह 16 साल के थे, तो वह रजनीकांत का घर देखने के लिए कॉलोनी में गए थे। उन्होंने कहा मैंने उस दिन सोचा कि एक दिन, मैं पोएस गार्डन जैसे पॉश इलाके में कम से कम एक छोटा सा घर खरीदूंगा।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए आड़े हाथों

लोगों ने धनुष को याद दिलाना शुरू कर दिया कि वह सड़कों से नहीं आए है, क्योंकि उसके पिता निर्देशक कस्तूरी राजा हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपकी फैमिली का फिल्मी बैकग्राउंड रहा है, और आप अपनी शुरुआती कुछ फिल्मों के दौरान बिना किसी टैलेंट के फिल्मे पाने में कामयाब रहें हैं। लोगों ने आईना दिखाया है कि आप सड़कों पर रहने की बात करते हैं? आप जानते हैं कि सड़कें क्या हैं?'

Tags :

.