मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

District President Appointment: भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार खत्म, उज्जैन में सबसे पहले जिला अध्यक्ष की हुई घोषणा

District President Appointment: एमपी में भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार खत्म हो गया है। आज रविवार को सबसे पहले उज्जैन से सबसे पहले जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई।
10:47 PM Jan 12, 2025 IST | Sanjay Patidar

District President Appointment: उज्जैन। मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार खत्म हो गया है। आज रविवार को सबसे पहले उज्जैन से सबसे पहले जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने अग्रवाल के नगर अध्यक्ष बनने का पत्र जारी किया है। संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

कौन हैं संजय अग्रवाल?

16 जून 1968 को जन्मे संजय अग्रवाल वर्तमान में भाजपा नगर जिला महामंत्री के पद पर हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद माधव कॉलेज इकाई के अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर कोषाध्यक्ष, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला महामंत्री, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, भाजपा नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बचपन से ही वह स्वयंसेवक हैं।

इन पदों पर भी रह चुके हैं

संजय अग्रवाल जिलाध्यक्ष बनने से पहले छह साल तक दौलतगंज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे दौलतगंज व्यापारी एसोसिएशन के 4 साल साल तक सचिव रहे। पूर्व विधायक प्रतिनिधि, उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली। वहीं, पूर्व अध्यक्ष, झोन चैयरमैन, रीजन चैयरमैन, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार, लायंस क्लब क्लासिक, राजनेतिक व सामाजिक आंदालनों में सहभागिता जैसे पदों पर काम किया। आज उन्हें बीजेपी में जिलाध्यक्ष का पद मिला। इससे उनके सहयोगियों में भी काफी खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:

QR Code Fraud: ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी में कैद हुए ठग

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Tags :
Bhopal Hindi Samacharbhopal news in hindibjp district electionsbjp district president announcementBJP district president ListBJP district presidentsbjp madhya pradesh electionBJP meetings in DelhiBJP MP news updatesBJP organization electionsbjp organizational electionsbjp ujjain district presidentbjp vidisha district presidentdistrict president announcedDistrict President AppointmentLatest Bhopal News in Hindimadhya pradesh bjp leadershipMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaharaj singh dangi vidishaMP BJP Leadersmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical Newssanjay agrawal ujjainTop NewsTrending NewsUjjain Latest NewsViral Newsउज्जैन लेटेस्ट न्यूजएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़जिला अध्यक्ष की हुई घोषणाटॉप खबरट्रेंडिंग न्यूजबीजेपी जिलाध्यक्षमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराजनीति खबरवायरल न्यूजसंजय अग्रवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article