Indore News: हैदर से हरीनारायण बने युवक का झूठ आया सामने, फेमस होने के लिए कर रहा है ड्रामा

Indore News: इंदौर। शहर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक हैदर शेख ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन किया था। धर्म परिवर्तन करने के बाद वह हैदर शेख से हरि नारायण शर्मा बन गया। उसके बाद उसके घर पर...
indore news  हैदर से हरीनारायण बने युवक का झूठ आया सामने  फेमस होने के लिए कर रहा है ड्रामा

Indore News: इंदौर। शहर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक हैदर शेख ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन किया था। धर्म परिवर्तन करने के बाद वह हैदर शेख से हरि नारायण शर्मा बन गया। उसके बाद उसके घर पर कई बार हमले भी हुए। कुछ दिनों पूर्व भी हैदर उर्फ हरिनारायण शर्मा ने थाने पहुंचकर अपने घर पर हुए हमले की और सर तन से जुड़ा के नारे लगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, पकड़े गए आरोपियों में से एक शुभम उर्फ राधे नमक युवक ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा।

पकड़े गए युवक दी जानकारी

युवक कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई थी उस दिन वह जिस नाबालिक को उसके घर पर छोड़ने गया था और वहां आसपास के लोगों की मदद से वहां पर काफी बार दरवाजा खटखटाया था। हैदर उर्फ हरि नारायण ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला था लेकिन वह नाबालिग अकेली थी, इसके कारण उसे उसकी मौसी के घर रैपीडो बुक करा कर पहुंचा दिया था। इसका वीडियो भी उसके द्वारा बनाया गया था। वह सब अपने घर भी चले गए थे। अगले दिन जब पुलिस उनके घर आई तब उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि हैदर और हरी नारायण शर्मा ने कई झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। यहां तक की जो नाबालिग को वह उसके घर छोड़ने गए थे, उसको भी हैदर उर्फ हरि ने पहचानने से मना कर दिया।

फेमस होने के लिए कर रहा नाटक

इसके बाद वह पुलिस संरक्षण की मांग को लेकर पलासिया चौराहे (Indore News) पर धरने पर भी बैठ गया। जब सारे सबूत पुलिस को बताए गए तो पुलिस ने भी यह माना कि हैदर उर्फ हरि नारायण द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। वहां पर किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं हुई थी। शुभम का कहना है कि वह संगठन का काम करता है, वहीं कई धार्मिक आयोजन भी करवाता है। वह धर्म से भी हिंदू है वह मुस्लिम होने का आरोप लगा रहा है।

शुभम ने कई सबूत ऐसे मीडिया को सोपे जिसमें वह धार्मिक आयोजन व संगठन का काम करते दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद भी हैदर उर्फ हरि नारायण फेमस होने के लिए इस तरह की करतूत कर अपने आप को फेमस करना चाहता है। जिसेके चलते वह पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है। फिलहाल हैदर से हरि नारायण बने व्यक्ति का झूठ अब सामने आ गया। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Harda Crime News: पुलिस के डर से दुष्कर्मी ने खाया जहर, आरोपी को पकड़ने में लगी थी 200 पुलिसकर्मियों की टीम

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Tags :

.