Apple Updates : iPhone 17 Pro सीरीज में बड़े बदलाव, जाने इससे जुड़े अपडेट्स के बारे में

Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉच की थी। अब कंपनी इसकी अलगी सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज में अगला भाग iPhone 17 हो सकता है।
apple updates   iphone 17 pro सीरीज में बड़े बदलाव  जाने इससे जुड़े अपडेट्स के बारे में

Apple Updates : Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉच की थी। अब कंपनी इसकी अलगी सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज में अगला भाग iPhone 17 हो सकता है। लेकिन इसके लांच में अभी काफी समय है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इसके बारे में कुछ खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में कथित iPhone 17 Pro सीरीज का फ्रेम डिजाइन लीक हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि Apple इस बार कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में बदलाव कर सकती है। इसके बाद iPhone 17 Pro Max के कॉन्सेप्ट रेंडर ऑनलाइन सामने आएं और अब iPhone 17 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स हुआ लीक

चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट में कथित iPhone 17 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया। टिप्सटर ने दावा किया है, कि अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के Pro मॉडल्स में मेन कैमरा को बड़े पैमाने पर अपग्रेड नहीं किया जाएगा। वर्तमान में iPhone 17 Pro मॉडल्स में 48MP 1/1.3-इंच मेन सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 48MP 5x पेरिस्कोप लेंस को टेस्ट किया जा रहा है।इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि मेन और टेलीफोटो कैमरा GP ग्लास प्लास्टिक लेंस से लैस होंगे। वहीं, फ्रंट कैमरा को अपग्रेड किया जा सकता है, जिसमें 24-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है।

यूट्यूब पर डिजाइन हुआ लीक

एक रूसी यूट्यूब वीडियो के जरिए अपकमिंग iPhone 17 Pro Max के कुछ रेंडर्स सामने आए थें। हालांकि ये कॉन्सेप्ट बेस्ड रेंडर थें, जो लीक के हिसाब से बनाये गए थे। 2019 में लॉन्च हुए iPhone 11 Pro सीरीज के बाद डिजाइन में यह पहला बड़ा बदलाव हो सकता है।

iPhone 17 Pro Max में होंगे ये फीचर

iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की ProMotion डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस आईफोन में Apple इंटेलिजेंस के साथ A18 Pro 3nm सेकेंड जनरेशन चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है। iPhone 17 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली है।

ये भी पढ़ें : IPhone Tips : iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, आपकी पर्सनल फोटोज हो सकती हैं लीक,तुरंत बदले ये सेटिंग

Tags :

.