IPhone16 Launch : Apple ने लॉच किया IPhone16... जानिए शानदार फीचर्स से लेस इस फोन की कीमत और खासियत

IPhone16 Launch : Apple ने भारत सहित पूरी दुनियाभर के बाजारों में नई iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस बार एप्पल ने iPhone 16 मॉडल में कई अपग्रेड किए गए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में iPhone 16...
iphone16 launch   apple ने लॉच किया iphone16    जानिए शानदार फीचर्स से लेस इस फोन की कीमत और खासियत

IPhone16 Launch : Apple ने भारत सहित पूरी दुनियाभर के बाजारों में नई iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस बार एप्पल ने iPhone 16 मॉडल में कई अपग्रेड किए गए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में iPhone 16 Pro वर्शन भी बड़े बदलाव किए गए है। आपको बता दें iPhone 16 सीरीज़ जल्द ही प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हो जाएंगे। कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को लॉच करते हुए इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए हैं।

आईफोन 16 और 16 Plus स्क्रीन फीचर

आईफोन 16 - 6.1-इंच, 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन रखी गई है।
आईफोन 16 प्लस - 6.7-इंच, 2796 x 1290 पिक्सल रेजोल्यूशन है।
Super Retina XDR OLED
True Tone, 2000nits ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision, Ceramic Shield glass

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस दोनों स्मार्टफोंस में Dynamic Island डिस्प्ले दिया गया है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। iPhone 16 में जहां 6.1-इंच डिस्प्ले दी गई है वहीं 16 Plus में 6.7-इंच की स्क्रीन है। दोनों मॉडल में 2000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जो कि अंधेरे में 1nit तक कम हो सकते हैं।

आईओएस 18

iPhone 16 कि सीरीज को एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 के साथ लांच किया गया है। दोनों आईफोन में प्रोसेसिंग के लिए Apple का ए18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर और 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं।

16 सीरीज में स्टोरेज

वहीं बात अगर फोन के स्टोरेज की करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं। आईफोन 16 का बेस मॉडल जिसमे 128जीबी स्टोरेज है। आईफोन 16 प्लस के बेस मॉडल दी 128जीबी स्टोरेज स्पेस दिया गया है। जबकि दोनों के मिड मॉडल 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें की आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस प्रो मैक्स में 512जीबी स्टोरेज दिया है।

 iPhone 16 और 16 प्लस का प्राइस

आईफोन 16 की प्राइस 799 यूएस डॉलर राखी गई है। वहीं आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 यूएस डॉलर राखी गई है। हालांकि इन फोन्स की इंडियन प्राइस अभी तक घोषित नहीं की गई है। आपको बता दें कि आईफोन 15 और आईफोन 14 भी इसी रेट पर लॉन्च हुए थे, ऐसे में इंडिया में iPhone 16 का रेट 79,999 रुपये होने तक का अनुमान लगाया जा रहा है।

Tags :

.