IRCTC Himachal Tour Package : आईआरसीटसी के साथ घूमे हिमाचल की खूबसूरत वादियां, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल

IRCTC Himachal Tour Package : आईआरसीटसी अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर (IRCTC Himachal Tour Package) नए और कम बजट के साथ टूर पैकेज लाता रहता है। अगर आप भी जून की गर्मी से परेशान है और कहीं बाहर सुंदर...
irctc himachal tour package   आईआरसीटसी के साथ घूमे हिमाचल की खूबसूरत वादियां  जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल

IRCTC Himachal Tour Package : आईआरसीटसी अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर (IRCTC Himachal Tour Package) नए और कम बजट के साथ टूर पैकेज लाता रहता है। अगर आप भी जून की गर्मी से परेशान है और कहीं बाहर सुंदर वादियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटसी आपके लिए एक नया पैकेज लेकर आया है। यह एक रेल टूर पैकेज है, जिसमें यात्रियों को हिमाचल की खूबसूरत वादियाों के साथ शिमला, मनाली और चढ़ीगढ़ की सैर भी कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरूआत 34000 रूपए से हो रही है। तो आइए जानते है इस पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी:-

पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

आईआरसीटीसी के नए टूर पैकेज का नाम SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) है। जिसमें यात्रियों को 7 रातें और 8 दिन घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरूआत 13 जून को मुंबई से होने जा रही है और आप चाहे तो हर गुरूवार को इस टूर पैकेज की बुकिंग भी करा सकते है। इस टूर पैकेज में आपको चंडीगढ़, मनाली और शिमला की खूबसूरत वादियां देखने का अवसर मिलेगा।

इसमें यात्रियों के लिए एक दिन चड़ीगढ़, 2 रात मनाली और 2 रात शिमला में रूकने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सफर में आने-जाने के लिए थर्ड एसी की सुविधा दी गई है और होटल में रूकने से लेकर खाने पीने की तक की पूरी व्यवस्था आईआरसीटसी द्वारा ही की जाएगी। इस पूरे टूर पैकेज में यात्रियों को आईआरसीटसी की तरफ से कुल 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया जाएगा। जहां लंच की व्यवस्था यात्रियों को खुद से करनी होगी। इसके अलावा इस पैकेज में यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।

टूर पैकेज प्राइस

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल पैकेज के प्राइस की बात करें अगर आप इस टूर में अकेले सफर करने जा रहे है तो आपको 48100 रूपए किराया देना होगा। अगर आप दो लोग इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो 35800 रूपए प्रति व्यक्ति और आप तीन लोग साथ में सफर कर रहे है तो 34000 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।

साथ ही अगर आपके साथ 5 से 11 वर्ष का बच्चा भी सफर में शामिल होने जा रहा है कि बेड ना लेने पर 27300 रूपए और बेड लेने पर 29300 किराया देना होगा। अगर आप इस टूर पैकेज के लिए अपनी टिकट बुक कराना चाहते है तो आईआरसीटसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कार्यालय में जाकर ​बुक करवा सकते है।

यहां देखें: SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) ऑफिशियल वेबसाइट

यह भी पढ़े DRDO Recruitment 2024: DRDO में जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Tags :

.