IRCTC Ladakh Package: कम बजट में IRCTC के साथ लद्दाख घूमने का बनाएं प्लान, जानें इस पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

IRCTC Ladakh Package: लेह-लद्दाख टूरिस्ट की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मानी (IRCTC Ladakh Package) जाती है। समुद्रतल से 11, 400 फीट की ऊंचाई पर बसा लद्दाख का नाम सुनते ही लोगों के अंदर वहां जाने का मन करने...
irctc ladakh package  कम बजट में irctc के साथ लद्दाख घूमने का बनाएं प्लान  जानें इस पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

IRCTC Ladakh Package: लेह-लद्दाख टूरिस्ट की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मानी (IRCTC Ladakh Package) जाती है। समुद्रतल से 11, 400 फीट की ऊंचाई पर बसा लद्दाख का नाम सुनते ही लोगों के अंदर वहां जाने का मन करने लगता है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर इस जगह पर हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते है। अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से दूर कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो IRCTC आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को लेह-लद्दाख के फेमस जगहों की सैर कराई जाएगी। आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल:-

यहां देखें इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम EXOTIC LADAKH (WMA49) है। 6 रात और 7 दिन वाले इस टूर पैकेज की शुरूआत 10 जून से मुंबई से होने जा रही है। अगर आप किसी भी कारण से 10 जून को इस ट्रिप में शामिल नहीं हो सकते तो आप 24 जून, 14 जुलाई और 10 अगस्त को भी आईआरसीटीसी के इस पैकेज का आनंद उठा सकते हैं। इस स्पेशल पैकेज में यात्रियों को लेह-लद्दाख के फेमस स्पॉट्स की सैर कराई जाएगी। जिसमें वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट और पैंगोंग शामिल है।

इस पैकेज में यात्रियों को मुंबई से लेह और लेह से मुंबई आने के लिए फ्लाइट की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही लद्दाख की खूबसूरती को पास से महसूस करने के लिए यात्रियों को कैंप जैसी जगहों पर रूकने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों के होटल में रूकने से लेकर खाने तक की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी। वहीं यात्रा के दौरान हर यात्री की गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी यात्री को सांस लेने में दिक्कत ना हो।

जानें इस स्पेशल टूर पैकेज का प्राइस

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज की शुरूआत 58,900 रूपए से हो रही हैं। अगर आप इस ट्रिप में अकेले सफर करने जा रहे है तो आपको 64,500 रूपए खर्च करना होगा। वहीं आप दो लोगों में 59,500 रूपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों में 58,900 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। अगर आपके साथ बच्चे भी इस ट्रिप में शामिल होने जा रहे है तो 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 57,600 रुपए और बेड ना लेने पर 52,600 रूपए किराया देना होगा और 2 से 5 साल के बच्चे के लिए बेड ना लेने पर 42,000 रूपए देने होंगे।

अगर आप इस ट्रिप पर जाने के लिए बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की आ​धिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी अपनी बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े: Patna HC Recruitment: इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन में कमांड रखने वालों के लिए पटना हाईकोर्ट में निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख 42 हजार सैलरी

यह भी पढ़े: Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत हॉस्पिटल के बेड से उठकर पहुंची दुबई, वायरल वीडियो देख फैंस ने किए कमेंट्स

Tags :

.