IRCTC Maha Darshan Tour Package: IRCTC के साथ उज्जैन से लेकर इंदौर तक घूमने का बनाएं प्लान, जानें पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल
IRCTC Maha Darshan Tour Package: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए देश और विदेश से (IRCTC Maha Darshan Tour Package)जुड़े नए-नए टूर पैकेज प्लान लेकर आता रहता है। हाल ही में आईआरसीटीसी एक और नया पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी ने ‘देखो अपना देश’ के तहत पेश किया है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले महीनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आप आईआरसीटीसी के साथ मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जगहों पर घूम सकते है। इस नए टूर पैकेज में यात्रियों को उज्जैन से लेकर इंदौर तक घूमने का अवसर मिलेगा। तो आइए जानते है आईआरसीटसी के महादर्शन टूर के बारे में :-
जानें टूर से जुड़ी पूरी जानकारी
इस टूर पैकेज का पूरा नाम MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN है। 4 रात और 5 दिन के इस टूर पैकेज की शुरूआत 07 अगस्त 2024 से होने जा रही है। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी के साथ यात्रियों को ओमकारेश्वर, महेश्वर, उज्जैन और इंदौर के प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने का अवसर मिलेगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों के आने जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है साथ ही टूर के दौरान यात्रियों के होटल में रूकने से लेकर नाश्ता, लंच और डिनर तक की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।
यहां देखें टूर पैकेज का प्राइस
आईआरसीटसी द्वारा इस टूर पैकेज का प्राइस अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अगर आप इस टूर में अकेले यात्रा करने जा रहे है तो आपको 32,550 रुपये किराया देना होगा। अगर आप दो लोग एक साथ इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो आपको 26,400 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं अगर आप 3 लोग इस यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो आपको 25,350 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। इसके साथ ही अगर आपके साथ बच्चे भी इस टूर में शामिल होने जा रहे है तो 5 से 11 साल के बच्चे का बेड के साथ 22,950 रुपये और बिना बेड 19,050 रूपए किराया देना होगा।
ऐसे करें बुकिंग
अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com जाकर अपनी बुकिंग कर सकते है। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी अपनी बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़े: How To Block SIM Stolen: आपकी सिम चोरी हो जाने पर इस तरह तुरंत करें इसे ब्लॉक, जाने आसान तरीका
यह भी पढ़े: Relationship Tips : लड़कों को अपनी इन आदतों पर देना चाहिए खास ध्यान, वरना गर्लफ्रेंड छोड़ देगी आपका साथ