अब सिर्फ 30 मिनट में चार्ज होगी Mercedes-Benz G 580, कीमत सुनते ही उड़ेंगे होश

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी Mercedes-Benz G 580 को लॉन्च कर दिया है।
अब सिर्फ 30 मिनट में चार्ज होगी mercedes benz g 580  कीमत सुनते ही उड़ेंगे होश

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी Mercedes-Benz G 580 को लॉन्च कर दिया है। यह एक एसयूवी गाड़ी है और फुली इलेक्ट्रिक है। नई एसयूवी में बहुत से एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं जो फिलहाल मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में नहीं आ रहे हैं। कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में

क्यों खास है इलेक्ट्रिक G 850

नई गाड़ी का केबिन काफी हद तक कंपनी की जी-क्लास सीरिज जैसा ही है लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल होने की वजह से इसमें कुछ चेंजेज मिलते हैं। 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन के साथ ही MBUX मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है। टचस्क्रीन के नीचे की तरफ हीटिंग, वेंटिलेश और एसी कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

Mercedes-Benz G 580

नई गाड़ी में ए-पिलर डिजाइन और रूफ फ्रंट पर स्पॉइलर लिप के साथ-साथ रियर व्हील-आर्क फ्लेयर्स में एयर कर्टन दिया गया है। इससे केबिन में शोर कम आता है और लुक भी शानदार दिखता है। इसके अलावा भी कई एडिशनल फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे।

बैटरी बैकअप भी है दमदार

मर्सिडीज बेंज की नई एसयूवी Mercedes-Benz G 580 में कंपनी ने 116kWh का बैटरी बैकअप दिया है जो सिंगल चार्ज पर 473 किलोमीटर की ड्राईविंग रेज देता है। इसका पिकअप भी शानदार है, एसयूवी कार महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

30 मिनट में ही हो जाएगी 80 फीसदी चार्ज

गाड़ी में 587 एचपी पावर की इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 1164 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है। एसयूवी की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसकी मदद से कार महज 30 मिनट में ही 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। नई G 850 का सबसे खास फीचर है कि यह एक ही जगह पर 360 डिग्री घूम सकती है।

Mercedes-Benz G 580

कीमत सिर्फ 3 करोड़ रुपए

मर्सीडिज बेंज की Mercedes-Benz G 580 की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपए रखी गई है। इसे अगले हफ्ते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शो किया जाएगा। हालांकि भारत में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और टोकन अमाउंट देकर गाड़ी बुक करवाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

MP Yuva Shakti Mission: MP में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे CM, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया योग

MP Gwalior Court: कोर्ट ने कहा, “पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं”

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

Tags :

.