Rules Change From 1st June: देशभर में आज से हुए ये बड़े बदलाव, LPG सिलेंडर से लेकर ATF के कीमतों में हुई कटौती
Rules Change From 1st June 2024: साल 2024 का नया महीना यानी जून अपने साथ कई (Rules Change From 1st June 2024) बड़े बदलाव लेकर आया है। आज से देशभर में कई बड़े नियम बदलावों के साथ लागू हो रहे है। LPG सिलेंडर से लेकर ATF के कीमतों में संसोधन और एसबीआई कार्ड के नियमों में बदलाव हुए है। जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते है इन बड़े बदलावों के बारे में:—
LPG सिलेंडर 72 रूपए तक हुआ सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार आज एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इन नए कीमतों के अनुसार 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपये तक कम किए गए है। जहां दिल्ली और मुंबई में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये की कटौती की गई है।
ATF के कीमतों में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के कीमतों में भी बदलाव किया गया है। इससे आम लोगों के लिए हवाई सफर थोड़ा सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF की कीमत 94,969.01 रुपए प्रति किलोलीटर, चेन्नई में 98,557.14 रुपए प्रति किलोलीटर और मुंबई में 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है।
अब निजी संस्थानों में भी होगा ड्राइविंग टेस्ट
नए परिवहन नियमों के अनुसार अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और टेस्ट के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने नहीं पड़ेगे। नए नियम में अब आरटीओ की जगह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट सकते है और टेस्ट पास कर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक के नियमों में पहले से ज्यादा सख्ती की गई है। जिसमें हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रूपए, गाड़ी तेज चलाने पर 1000 रुपये से 2000 रुपये और बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा नए नियमों के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोगों को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25 हजार रूपए का जुर्माना, लाइसेंस रद्द और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
आज से SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार एसबीआई के कुछ कार्ड पर सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। इन कार्ड में एसबीआई कार्ड लिट, एबीआई कार्ड पल्स, स्टेट बैंक के ऑरम, एसबीआई कार्ड प्राइम,सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड और एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज सहित कई अन्य कार्ड शामिल है।
आधार-पैन लिंक नहीं हुआ तो लगेगा दोगुना टीडीएस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आधार-पैन लिंक कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें आधार-पैन लिंक कराने के लिए टैक्सपयर्स को 31 मई तक का समय दिया था। अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आज से आपका दोगुना टीडीएस कटेगा। आधार-पैन लिंक कराने की फीस 1000 रूपए है।
आधार कार्ड अपडेट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा दी गई है। UIDAI द्वारा यह सुविधा 14 जून तक ही मान्य है। इसके बाद आधार कार्ड अपडेट करने पर 50 रूपए तक की फीस देनी हेागी। वहीं आप 14 जून तक आधार कार्ड में अपना नाम, पता, लिंग, फोटो और मोबाइल नंबर फ्री में अपडेट कर सकते है।
यह भी पढ़े: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन