Useful Govt Apps: आज ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप्स, हर समस्या होगी आसान

जानिए ऐसे दो महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स के बारे में जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे और आपकी हर मुश्किल आसान करेंगे।
useful govt apps  आज ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप्स  हर समस्या होगी आसान

Useful Govt Apps: वाहन चलाते समय अक्सर हमें अपने साथ कई तरह के कागज रखने होते हैं। इनमें से एक भी डॉक्यूमेंट हमारे पास न हो तो यह भारी-भरकम चालान का कारण बन सकता है। ऐसे में कुछ साधारण लेकिन जरूरी स्मार्टफोन ऐप्स आपकी सभी ट्रैफिक चालान संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही दो महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स के बारे में जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।

mParivahan ऐप

कोई भी भारतीय जो वाहन चलाना जानता है और चलाता है, उसके लिए mParivahan ऐप सबसे ज्यादा उपयोगी ऐप है। यह भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ऐप है जिस पर आप अपने वाहन संबंधी सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी स्टोर कर सकते हैं। अधिकतर राज्यों में इस ऐप को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया है। यानि आपके पास अगर आपका ड्राईविंग लाईसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने फोन पर मौजूद mParivahan ऐप में सेव कॉपी दिखा कर चालान से बच सकते हैं।

DigiLocker ऐप

mParivahan ऐप की ही तरह यह भी भारत सरकार का ही एक ऐप (Useful Govt Apps) है। इसमें न केवल ड्राईविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन वरन सभी तरह के सरकारी कागजात (जैसे इंश्योरेंस, आधार कार्ड, मार्कशीट्स आदि) डिजिटली सेव किए जा सकते हैं। इसे पूरे देश में मान्यता मिली हुई है यानि आपको अपने साथ सरकारी कागजात लेकर घूमने की जरूरत नहीं है वरन अपने स्मार्टफोन से भी आप इन डॉक्यूमेंट्स को जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं। इस ऐप को पुलिस के साथ-साथ सभी सरकारी और निजी कंपनियों में भी स्वीकार किया गया है।

इनके अलावा भी कई अन्य सरकारी ऐप्स हैं जो आपके जीवन से जुड़ी अन्य समस्याओं को हल कर सकते हैं खास तौर पर सरकारी विभागों में काम करवाने के लिए भी सरकारें अपने विशिष्ट ऐप्स जारी करती हैं। आप भी इन्हें डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और घर बैठे-बैठे ही अपने सारे काम निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Betul Hi-Tech Garden : बैतूल की हाई-टेक बगिया, हर पेड़ पर QR कोड़ स्टीकर, स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

Jabalpur News: याचिकाकर्ता द्वारा 30 रुपए कोर्ट फीस नहीं चुकाने पर 12 साल से अटक रहा मामला

Ajab Gajab News: नवजात शिशु के अंदर एक और शिशु, मेडिकल साइंस का दुर्लभ मामला, डॉक्टर हुए अंचभित

Tags :

.