Bada Ganpati Indore - Asia के सबसे बड़े Ganapati सज रहे सवा मन घी और 25 किलो सिंदूर सेAsia के सबसे बड़े Ganapati सज रहे सवा मन घी और 25 किलो सिंदूर से
Bada Ganpati Indore - इंदौर (Indore) के बड़ा गणपति मंदिर में गणेश उत्सव की तैयारियां (preparations) जोरों पर हैं। इस मंदिर की स्थापना करीब 100 साल पहले दाधीच परिवार (Dadhich family) ने की थी। मान्यता है कि गणेश भगवान (Lord...
Bada Ganpati Indore - इंदौर (Indore) के बड़ा गणपति मंदिर में गणेश उत्सव की तैयारियां (preparations) जोरों पर हैं। इस मंदिर की स्थापना करीब 100 साल पहले दाधीच परिवार (Dadhich family) ने की थी। मान्यता है कि गणेश भगवान (Lord Ganesha) ने परिवार के पुजारी को सपने (dream) में सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया था