Bhopal Congress Protest : भोपाल में Jeetu Patwari के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें...

अडानी-हिंडनबर्ग (adani-hindenburg) मामले की जेपीसी (JPC) जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे (Resignations) की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress) ने देशभर में प्रदर्शन (Protest) कर रही है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेड पर चढ़ने का...
bhopal congress protest   भोपाल में jeetu patwari के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन  देखें

अडानी-हिंडनबर्ग (adani-hindenburg) मामले की जेपीसी (JPC) जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे (Resignations) की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress) ने देशभर में प्रदर्शन (Protest) कर रही है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास कर रहे दो कांग्रेस विधायकों (two congress legislators) पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाई। पानी के प्रेशर से दोनों विधायक नीचे गिर गए। किए गए इस विरोध पर कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा देखिए वीडियो।

Tags :

.