IMD Alert - इन दो दिनों में M.P के इन शहरों के डूबने की संभावना! , IMD ने क्यों जारी किया Alert
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से बारिश का जोर बना हुआ है। भोपाल (Bhopal) में अब तक अनुमान (Estimate) से ज्यादा 108% यानी 40 इंच बारिश हो चुकी है। मानसून (Monsoon) ने रिकॉर्ड (Record) तोड़ते हुए शहर को...
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से बारिश का जोर बना हुआ है। भोपाल (Bhopal) में अब तक अनुमान (Estimate) से ज्यादा 108% यानी 40 इंच बारिश हो चुकी है। मानसून (Monsoon) ने रिकॉर्ड (Record) तोड़ते हुए शहर को जलमग्न (submerged) कर दिया है, और अगले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है। जानें, कौन से जिले हैं अलर्ट पर और क्या है आगामी मौसम का हाल।