Gwalior से चुराकर Rajasthan - Gujarat में बच्चा Trafficking का खेल, Police ने किया भंडाफोड़

ग्वालियर पुलिस ने मानव तस्करी (Human trafficking) के एक बड़े रैकेट (Big rackets) का खुलासा किया है, जो बच्चों को राजस्थान और गुजरात में बेचने की फिराक में था। मुख्य आरोपी नीलम और सत्यनारायण जाटव (satyanarayan jatav) ने सरोज वंशकार...
gwalior से चुराकर rajasthan   gujarat में बच्चा trafficking का खेल  police ने किया भंडाफोड़

ग्वालियर पुलिस ने मानव तस्करी (Human trafficking) के एक बड़े रैकेट (Big rackets) का खुलासा किया है, जो बच्चों को राजस्थान और गुजरात में बेचने की फिराक में था। मुख्य आरोपी नीलम और सत्यनारायण जाटव (satyanarayan jatav) ने सरोज वंशकार (Saroj Vanskar) के दो बच्चों का अपहरण किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। अब पुलिस इस रैकेट के अन्य कड़ियों की जांच कर रही है।

Tags :

.