MP News - "Mohan Sarkar की पुलिस ने कांग्रेस नेता को सिखाया ऐसा सबक, जो जिंदगी भर रहेगा याद"
छतरपुर में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी शहजाद (Congress Vice President Haji Shahzad) अली की अवैध रूप से बनाई गई आलीशान कोठी (Luxurious mansion) पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया। करोड़ों रुपये की इस कोठी को तोड़ने के लिए LNT...
छतरपुर में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी शहजाद (Congress Vice President Haji Shahzad) अली की अवैध रूप से बनाई गई आलीशान कोठी (Luxurious mansion) पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया। करोड़ों रुपये की इस कोठी को तोड़ने के लिए LNT मशीन का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने 46 नामजद और 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। आखिर क्यों घटा ये घटनाक्रम जानिए वीडियो में।