Shahzad Ali Arrest - Chhatarpur कोतवाली कांड मुख्य आरोपी को 6 दिन बाद पुलिस ने दबोचा! | MP First
मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में पुलिस ने हाजी शहजाद (Haji Shahzad) अली को कोर्ट (Court) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। पत्थरबाजी (Stonewalling) के मुख्य आरोपी शहजाद अली (prime accused shehzad ali) पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित...
मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में पुलिस ने हाजी शहजाद (Haji Shahzad) अली को कोर्ट (Court) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। पत्थरबाजी (Stonewalling) के मुख्य आरोपी शहजाद अली (prime accused shehzad ali) पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की घेराबंदी (The siege) के बाद आरोपी को धर दबोचा गया। शहजाद अली और उसके परिवार का कांग्रेस से भी जुड़ाव रहा है। इस गिरफ्तारी ने शहर में राजनीतिक हलचल मचा दी है।