19 साल की रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब 


अहमदाबाद की रहने वाली 19 साल की रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ख़िताब किया अपने नाम 

साल 2020 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली रिया 'डिवा मिस टीन गुजरात' का भी जीत चुकी हैं खिताब 


2023 में रिया ने स्पेन में 'मिस टीन यूनिवर्स 2023' में भारत का किया था प्रतिनिधित्व 


बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रिया को पहनाया विजेता का क्राउन 


साल के अंत में मैक्सिको में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी रिया 

इस करवाचौथ पर इन तरीकों से चमकाएं अपनी स्किन

इन लोगों को गलती से भी गर्म पानी में मिलाकर नहीं पीना चाहिए शहद और नींबू

विजय दशमी पर ये उपाय करने से हर काम में मिलेगी सफलता

Mpfirst.in Home