दिवाली बाद इन ड्रिंक्स से करें अपनी बॉडी डिटॉक्स
दिवाली पर हम खूब मिठाई खातें हैं, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी होती हैं गेन
इसके लिए आप जीरे के पानी से अपनी बॉडी कर सकतें हैं डिटॉक्स
नीबू अदरक के पानी का मिक्स करके सेवन करने से भी बॉडी होगी डिटॉक्स
खीरा पुदीना का पानी मिक्स करके पीने से बॉडी होती है डिटॉक्स
आप सेब और दालचीनी के पानी का सेवन करके अपनी बॉडी को कर सकतें हैं डिटॉक्स
दालचीनी का पानी औषधिय गुण से होता है भरपूर इसके सेवन से पाचन तंत्र बनता है मजबूत